सर्वाधिकार सुरक्षित : - यहाँ प्रकाशित कवितायेँ और टिप्पणियाँ बिना लेखक की पूर्व अनुमति के कहीं भी प्रकाशित करना पूर्णतया अवैध है.

Followers of Pahchan

Mar 21, 2011

गिला कागज



देखो तुम उस कागज को ,जिस पर ,
पार अड्चानो को करते करते मैंने ,
जाने कितने शब्द -कोष फैलाये थे ,
पर धूप में रखकर देखूं तो ,
"क्यूँ ये कागज भीगा-भीगा सा लगता है?"




जब दुःख दर्द की बरसातों से ,
 नींव में पानी भर आया,
अंजुली भर मिटटी खुशियों की ,
नींव को तभी सुखाया था ,
एक प्रश्न फिर भी -
अनसुलझा है ,
"क्यूँ ये कागज भीगा-भीगा सा लगता है?"




कठिन परिश्रम करते -करते , 
माथे पर बल बन आये ,
धूप पड़ी और हालातों की , 
आशा की छाँव इसे बिठाया था ,
एक प्रश्न फिर भी अनसुलझा है 
"क्यूँ ये कागज भीगा-भीगा सा लगता है?"


BY: Anjali Maahil


7 comments:

  1. दिल को छू गयी आपकी यह कविता.

    होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  2. बहुत भावपूर्ण सुन्दर रचना....
    (word verification हटा दें तो कमेन्ट देने में सुविधा रहेगी)

    ReplyDelete
  3. आपके ब्लॉग पर आकर अच्छा लगा , आप हमारे ब्लॉग पर भी आयें. यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो "फालोवर" बनकर हमारा उत्साहवर्धन अवश्य करें. साथ ही अपने अमूल्य सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ, ताकि इस मंच को हम नयी दिशा दे सकें. धन्यवाद . आपकी प्रतीक्षा में ....
    भारतीय ब्लॉग लेखक मंच
    डंके की चोट पर

    ReplyDelete
  4. संवेदनशील अभिव्यक्ति..... बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  5. मुझे आपका लेखन अच्छा लगा दिल से निकली रचनाएं हैं बधाई

    ReplyDelete
  6. मुझे आपकी रचनाएं अच्छी लगी
    खंडहर में जुगनू ...कागज़ भीगा सा ..
    अच्छे प्रतीक हैं

    ReplyDelete
  7. बहुत बहुत शुक्रिया आपका यशवंत जी और डॉ मोनिका जी |

    वंदना जी आपको मेरी कविता पसंद आयी, इसलिए आपका भी बहुत धन्यवाद |

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...