सर्वाधिकार सुरक्षित : - यहाँ प्रकाशित कवितायेँ और टिप्पणियाँ बिना लेखक की पूर्व अनुमति के कहीं भी प्रकाशित करना पूर्णतया अवैध है.

Followers of Pahchan

Dec 28, 2011

"हम बिन पंखों के पंछी "


"हम बिन पंखों के पंछी "
उड़ते खुले आकाश में
कोई दिशा नही कोई गति नही
हम बिन पंखों के पंछी !

ना वक़्त की आंधी उड़ा सकी,
ना वक़्त की बरखा भीगा सकी ,
जो एक डाल पर बैठ गये
हम बिन पंखों के पंछी .....

ना देखि कोई डगर नई,
ना देखा कोई शहर नया ,
सूखी-हरी लताओं ( परम्पराओं ) में उलझ गये
हम बिन पंखों के पंछी .....

छोटे मोटे कीट पतंगो (बुराइयों ) के संग ,
 हमने अपने अहम को पाला ,
भूल गये अब उठना उड़ना ,
हम बिन पंखों के पंछी .....

अपनी झूठी  शान के महलों में ,
हम घुट-घुटकर रह जाते हैं ,
भूल गये "पहचान" को अपनी
हम बिन पंखों के पंछी .....

-ANJALI MAAHIL 

14 comments:

  1. बिन पंखों के पक्षी ... पर उड़ना बहुत ऊँचा चाहते हैं ... सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  2. बेहद गहन और संवेदनशील अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
  3. बिन पंखों की यादें होती हैं जो उडती हैं आसमां में इधर उधर ...
    मार्मिक रचना है ...

    ReplyDelete
  4. मैंने इस पर सबसे पहले टिप्पणी की थी ... नहीं दिख रही .. कमेंट्स के स्पैम में देखिएगा

    ReplyDelete
  5. सुंदर प्रस्‍तुति।
    गहरी अभिव्‍यक्ति।

    ReplyDelete
  6. गहरी अभिव्यक्ति ...

    ReplyDelete
  7. बहुत बढ़िया खूबसूरत रचना

    ReplyDelete
  8. अपनी झूठी शान के महलों में ,
    हम घुट-घुटकर रह जाते हैं ,
    भूल गये "पहचान" को अपनी
    हम बिन पंखों के पंछी .....
    ... सुंदर

    ReplyDelete
  9. सुन्दर प्रस्तुति......

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...