सर्वाधिकार सुरक्षित : - यहाँ प्रकाशित कवितायेँ और टिप्पणियाँ बिना लेखक की पूर्व अनुमति के कहीं भी प्रकाशित करना पूर्णतया अवैध है.

Followers of Pahchan

Jan 12, 2011

इक दरखत पर दस्तखत मेरा भी

 तेरी ज़िंदगी का हर पन्ना हूँ मैं |
तू जब भी उकेरती है शब्द कोई ,
लगता है अनगिनत चीटियाँ मेरे तन पर चल रही हैं |

कभी तुने मुझे इस कदर फेंका ,
कि मैं खुद को उठा भी ना सका ,
मैं  निस्तब्ध रहा , कोने में कहीं ,
स्तब्ध रहा , कोने में कहीं ,
शायद कमजोर था ,
जो पड़ा रहा था ,कोने में कहीं |

जब याद मेरी आयी तो मुझे याद  किया ,
तेरे हर हालात को जीया है  मैंने , तब
जब तुने था मुझे बड़े प्यार से चूमा , तब
जब तुने था मुझे बड़े जोर से जकड़ा , तब
जब रात में और साथ में ,
थी तूने करवट बदली |

कई बार तेरे आसुंओ से भीगा , तो
कई बार गुस्से को भी तेरे है  महसूस किया |
कभी डरा जो तेरी सिहरन से , तो
कई बार तुझे है होंसला भी दिया |

जानता हूँ ये कि ,
दिल तेरा भी दुखता है,  मुझे शयाह करते हुए ,
पर इक फ़र्ज़ तेरा भी है , और मेरा भी है |
कभी जब तूने था मुझे छुआ और फ़ेरी थी उँगलियाँ
धीरे-धीरे,
मुझे भी , दर्द सीने में हुआ था ,
बिछड़े पत्तो की सरसराहट के साथ |
पर सच है आज का  कि-
"तेरी ज़िंदगी का हर पन्ना हूँ मैं"



-{आवाज़ जो है ये इक दरख़्त की ,
मेरी किताबों के थे , जिससे पन्ने बने |
अक्सर ये अकेले में , मुझसे
खुद के जिन्दा होने की बात कहता है | }

BY: Anjali Maahil


9 comments:

  1. very nice anjali ji attached pics also very nice.....

    ReplyDelete
  2. वृक्ष के दर्द को अच्छे से उकेरा है आपने ..बधाई

    ReplyDelete
  3. बहुत कोमलता से ..ज़िन्दगी के पन्नो पर मन के दर्द को उकेरा है आपने ....
    बहुत खूबसूरत रचना है ...!!
    बधाई ...एवं शुभकामनायें..!!

    ReplyDelete
  4. बहुत ही बढ़िया।
    जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

    सादर

    ReplyDelete
  5. कोमल भावो की सुन्दर अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
  6. पहली बार आया हूँ आपके ब्लॉग पर , बहुत अच्छा लिखती है आप, इस नज़्म में यादो का जो दर्द आपने उकेरा है , उसकी तारीफ के लिये मेरे पास शब्द नहीं है ..

    आभार
    विजय
    -----------
    कृपया मेरी नयी कविता " फूल, चाय और बारिश " को पढकर अपनी बहुमूल्य राय दिजियेंगा . लिंक है : http://poemsofvijay.blogspot.com/2011/07/blog-post_22.html

    ReplyDelete
  7. कोमल अहसासों को पिरोती हुई एक खूबसूरत रचना. आभार.
    सादर,
    डोरोथी.

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...