सर्वाधिकार सुरक्षित : - यहाँ प्रकाशित कवितायेँ और टिप्पणियाँ बिना लेखक की पूर्व अनुमति के कहीं भी प्रकाशित करना पूर्णतया अवैध है.

Followers of Pahchan

Jan 17, 2011

आज लिखना क्या है ?

मैं जब एकांत में बैठकर ,कागज़ और उठती हूँ लेखनी अपनी
तब सोचती हूँ कि किस पर , आज लिखना क्या है ?

लिखूं किस पर ?
बदलते हालात पर ,या बदलते चरित्र पर,
बदलते रिश्तों पर ,या बदलते फरिश्तों पर,
जो बदले थे ,और बदले हैं ,साथ ही बदलेंगे - कभी.
तब इस पर सोचती हूँ ,आज लिखना क्या है ?

बदलते रंग में सब कुछ बदला ,
फिजा नई , अहसास नया ,
जाहिर हो गया सब को सभी कुछ ,
कुछ छुपा रह भी गया तो , छुपा ही सही ,
तब इस पर ,आज लिखना क्या है ?

लिखूं कहाँ ?
उडती पतंग पर , या छुटे से संग पर ,
समुन्दर की तरंग पर , या कटे -छटपटाते अंग  पर ,
सब पता तो है तुम्हे , जो पता नही ?
तब इस पर , आज लिखना क्या है ?

खुशी कहाँ है ?
पानी पे पड़ती धूप में ,या फसल के हर स्वरूप में ,
बच्चो कि किलकारी में , या महंगी किसी सवारी में ,
जो कहीं भी नही इनमे , और अगर है कहीं ,
तब भी, इस पर, आज लिखना क्या है ?


तुम जानते हो झूठ क्या है ?

पत्थर में परम तत्व का होना, या दुनिया में सच्चा खुद का होना,
छुपा के दर्द अक्सर लोगों का, हँसी में लबों से रोना ,
रात का दिन में, और दिन का रात  में होना ,
सब सच है ये जो, और झूठ कुछ भी नही ,
तब सोचकर, इसी पर, आज लिखना क्या है ?


लिखना  है  ?
तो आओ , मुझे बतलाओ , तुम जो शब्द  हो ,
तुम्हे तो सब पता है , ज्ञानी हो ,
मुझे बतलाओ ,तब किस पर, आज लिखना क्या है ?


BY: Anjali Maahil

6 comments:

  1. अंजली जी, इसी बहाने आपने काफी कुछ लिख डाला। लिखने का यह अंदाज पसंद आया।

    ------
    ओझा उवाच: यानी जिंदगी की बात...।
    नाइट शिफ्ट की कीमत..

    ReplyDelete
  2. सब सच है ये जो, और झूठ कुछ भी नही ,
    तब सोचकर, इसी पर, आज लिखना क्या है ?

    आपकी हर कविता कुछ हट के होती है.और ये भी बेहतरीन है.

    सादर

    ReplyDelete
  3. यह प्रश्न तो अक्सर ज़हन में आता ही है और कुछ समझ नहीं आता और फिर बहुत कुछ लिख जाता है....

    ReplyDelete
  4. यह प्रश्न तो अक्सर ज़हन में आता ही है और कुछ समझ नहीं आता और फिर बहुत कुछ लिख जाता है....

    ReplyDelete
  5. तुम जानते हो झूठ क्या है ?

    पत्थर में परम तत्व का होना, या दुनिया में सच्चा खुद का होना,
    छुपा के दर्द अक्सर लोगों का, हँसी में लबों से रोना ,
    रात का दिन में, और दिन का रात में होना ,
    सब सच है ये जो, और झूठ कुछ भी नही ,
    तब सोचकर, इसी पर, आज लिखना क्या है ?

    बहुत गहन अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  6. एक अलग अंदाज .गहन भी. पसंद आया.

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...